Maharajganj

महराजगंज में शुरू हुआ विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर KYC करने वाली टीमों को किया रवाना


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा का संचालन किया जा रहा है। जनपद महराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सभी के0वाई0सी0 करने वाली टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया। ई० प्रभात सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महराजगंज ने बताया कि इस के०वाई०सी० अभियान में उपभोक्ताओं के मोबाइल नं०, व्हाटसअप नं०, ई-मेल आई० एक फार्म में एकत्रित किया जायेगा तथा जगह-जगह कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान किया जायेगा, जिनके विरुद्ध पूर्व में विद्युत चोरी में एफ0आई0आर0 दर्ज है उनको भी घोषणा-पत्र लेकर विद्युत संयोजन दिया जायेगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि घर-घर KYC टीम जाकर के0वाई0सी0 फार्म भरवायेगी इसके आलावा उपभोक्ता 1912 पर काल कर तथा सुबह 8.00 बजे से सांय 8.00 बजे तक समस्त विद्युत उपकेन्द्रों पर जाकर अथवा upenergey.in पर जाकर स्वयं उपभोक्ता केवाईसी करा सकेंगें 

KYC करा लेने पर उपभोक्ताओं को मिलेगा ये लाभ

भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्व जानकारी, विद्युत बिल की समस्त जानकारी, विद्युत बिल भुगतान में सुविधा, शिकायतों का त्वरित निस्तारण, विभागीय योजनाओं / कैम्पों की जानकारी। विद्युत वांछित होने की जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में अधिशासी अभियन्ता ई० प्रभात सिंह, उपखण्ड अधिकारी, ई०कृष्णानन्द, ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया, ई० संतोष कुमार सिंह, अवर अभियन्ता, पुष्कर उपाध्याय, आलोक कुमार, शशिकान्त गुप्ता, मनीष कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार यादव एवं बिलिंग एजेन्सी के सुपरवाइजर कृष्णपाल प्रजापति तथा समस्त मीटर रीडर तथा लाइन मैन उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज